एक्ट्रेस शहनाज गिल पने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिल्मफेयर के स्टेज पर शहनाज ने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर सभी को भावुक कर दिया. इतना ही नहीं शहनाज ये अवॉर्ड पाने का क्रेडिट भी सिद्धार्थ को देती दिखीं. इस बीच शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है, जो कि उनके बैडरूम का है. शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Shehnaaz Gill dropped a video of dancing with her mother on Saturday, on social media.In the video posted on Instagram, Shehnaaz, who never leaves a chance to find happiness in little things was seen playing with the rose petals while dancing with her mother.
#ShehnaazGill #ShehnaazWithMother